पंचायत में धूमधाम से छठ-पूजा मनाने का इतिहास है वर्षों पुराना

छठ घाटों की साफ-सफाई एवं रौशनी का किया गया है व्यापक प्रबंध- पिंटु हाजरा

प्रथम अर्घ्य के दौरान छठ घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

गिरिडीह:- गाण्डेय प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिल्यापुर के मुखिया प्रतिनिधि पिंटु कुमार हाजरा ने लोक आस्था का प्रतीक त्यौहार छठ-पूजा के पावन अवसर पर मुखिया पंचम देवी एवं अपने तरफ से पंचायत वासियों को बधाई देते हुए कहा कि अहिल्यापुर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा मनाने का इतिहास वर्षों पुराना है।

कहा कि अहिल्यापुर एवं दुलोडीह में छठ पूजा को लेकर छठ घाटों को साफ-सुथरा करवाया गया है साथ ही वहां पर रौशनी का भी समुचित प्रबंध किया गया है।

 

कहा कि छठ पूजा के तहत कल संध्या भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया गया इस दौरान अहिल्यापुर एवं दुलोडीह छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ का महाजुटान हुआ।

 

उन्होंने आगे कहा कि अहिल्यापुर पुलिस भी इस दौरान काफी अलर्ट रही और निरंतर विभिन्न क्षेत्रों की गश्ती करते हुए त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

उन्होंने अंत में कहा कि कल सुबह के दूसरे अर्घ्य के दौरान भी छठ घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा।

Related posts