टंडवा: छठव्रतियों के पारण के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास सोमवार को खत्म हो गया। छठघाटो पर अस्ताचलगामी और उदियमान भगवान को सूर्यदेव को हजारों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य अर्पित किया।
औद्योगिक नगरी टंडवा में सूर्य मंदिर चुन्दरू नदी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जबकि सराढू, गाड़ीलौंग, सेरनदाग, वृन्दा, खधैया, तेलयाडीह, मिसरौल, धनगडा,सिसय, राहम समेत अन्य छठघाटो पर भक्ति, अराधना और आस्था के साथ छठपूजा मनायी गयी। सराढू में रविवार की रात बनारस से आये आचार्य की ओर से गंगा आरती का आयोजन किया गया। वही विधायक किसुन दास और कबरा मुखिया नीलेश ज्ञासेन ने अर्ध्य अर्पित किये।