लौहनगरी में चार दिवसीय महापर्व छठ शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक हुआ संपन्न

उपायुक्त ने दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व के शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्ण समापन पर प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी, लाइन डिपार्टमेंट, केंद्रीय शांति समिति, विभिन्न पूजा समिति समेत जिलावासियों के सहयोग के लिए जताया आभार

जमशेदपुर : जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार की सुबह छठ महापर्व अर्घ्य के अवसर पर लौहनगरी के स्वर्णरेखा गांधी घाट का जायजा लिया। वहीं चार दिवसीय महापर्व छठ शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी घाटों पर श्रद्धालुओं एवं व्रतियों के लिए व्यापक सुविधा और सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। उन्होंने सभी घाटों पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, नगर निकायों, विद्युत, सुगम यातायात, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के मेहनत और समर्पण की सराहना भी की। साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व के शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्वक सम्पन्न होने पर प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारी, लाइन डिपार्टमेंट, केंद्रीय शांति समिति, श्रद्धालुओं और समस्त जिला वासियों को उनके परस्पर सहयोग के लिए आभार भी जताया। उन्होंने घाटों के निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, यातयात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि का जायजा भी लिया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुणायत, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, नगर निकायों के पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts