तप, पवित्रता और अनुशासन का महापर्व छठ : मंगल कालिंदी

जमशेदपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार की सुबह जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने राहरगोड़ा शिव काली मंदिर, विश्वकर्मा मैदान, गदड़ा राधा कृष्णा मंदिर और लोको कॉलोनी बिहारी बस्ती में बने छठ घाट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने गांधीनगर घाट में विधायक निधि से बन रहे पेवर्स पथ का निरक्षण भी किया। साथ ही उन्होंने गांधीनगर घाट में संध्या एवं गदड़ा राधा कृष्ण मंदिर परिसर छठ घाट में भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ्य भी अर्पित किया। जिसके बाद उन्होंने छठी मईया से क्षेत्र वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना भी की। वहीं उन्होंने कहा कि छठ लोक आस्था और सूर्य आराधना के साथ कठिन तप, पवित्रता और अनुशासन का पर्व है। सूर्य के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती है। मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts