छठ महापर्व को लेकर सांसद ने किया विभिन्न छठ घाटों का दौरा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जमशेदपुर : आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रविवार सांसद बिधुत वरण महतो ने घाटों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बारीडीह क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का जायजा भी लिया। जिसमें बारीडीह क्षेत्र के बागुनहातु, डोंगा घाट, बिहारी घाट, बारीडीह बस्ती भोजपुर घाट, जिला स्कूल घाट और निराला पथ घाट शामिल है। इस दौरान सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य ने पाया कि इन छठ घाटों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। साथ ही घाट पर बड़ी मात्रा में गंदगी भी व्याप्त है। उन्होंने महसूस किया कि अब छठ पूजा में ज्यादा समय नहीं रह गया है और इस लिहाज से इन छठ घाटों की अविलंब सफाई एवं मरम्मति आवश्यक है। जिसपर उन्होंने जेएनएसी के नगर उप आयुक्त रवि प्रकाश से बात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र निदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि वे तमाम कम्पनियों से बात कर उन्हें इनका रखरखाव करने को कहेंगे। साथ ही अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द सभी छठ घाटों की सफाई कराने के साथ साथ बंद पड़े स्ट्रीट लाइट एवं खराब सड़कों की मरम्मत कराने का प्रयास भी करेंगे। मौके पर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, संजीव कुमार, मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, बबुआ सिंह, कुमार अभिषेक, प्रमोद मिश्रा, ओम पोद्दार, कंचन दत्ता, समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts