संजय सागर
बड़कागांव: आस्था का पर्व चैती छठ पूजा के लिए बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांवो के छठ घाटों में रविवार को अस्ताचल गामी सूर्य को छठवर्तियों ने प्रथम अर्घ्य दिया.छठवर्ती 36 घंटे उपवास रहकर 5:00 बजे अपने-अपने घरों से छठवर्ती छठ घाट पहुंचे. भगवान सूर्य के अस्त होने का इंतजार छठवर्ती पानी में डूब कर करते रहे. अर्घ्य देने वाले श्रद्धालु भी घंटो इंतजार करते रहे. जैसे ही घड़ी के सुई 5:38 पर पहुंची, वैसे ही छठ व्रतियों के चेहरे खिल उठे .और पारंपरिक ढोल बाजा बजाने लगा. छठवर्ती भगवान सूर्य को देखकर प्रथम अरघ दिया. साथ ही दर्जनों श्रद्धालु भी अरघ दिया. इसके बाद देर शाम तक पूजा अर्चना करते रहे.सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन हो जाएगा. छठवर्ती सोमवार को अहले सुबह पुनः छठ घाट पर पहुंचेंगे और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे.
बड़कागांव में तारिणी प्रसाद चौरसिया, अनिल पांडेय, शशि कुमार मेहता, शिक्षिका नीलू कुमारी, बड़कागांव दैनिक बाजार में मुरली सोनी, गुरु चट्टी में झमन प्रसाद, अरुण महतो, यद्दू प्रसाद दांगी, सिकंदर महतो, उमेश महतो (टायर दुकान), राजू महतो, घूरघूर महतो, प्रीतम महतो, विश्वनाथ महतो, प्रेम दांगी, बालेश्वर महतो, कमल महतो, रमेश साव, पहरा में जितेंद्र नाथ सिंह, समेत अन्य घरों में चैती छठ पूजा की गई. चैती छठ पूजा बड़कागांव, हरली, बादम सांढ, विश्रामपुर ,नयाटांड़, गोसाई बलिया ,तलसवार, महुगाई खुर्द , चंदोल , सिकरी आदि गांव में मनाई गई.