बारीडीह शिव मंदिर में सम्पन्न हुआ महापर्व छठ, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दिया भगवान भास्कर को अर्घ्य

 

जमशेदपुर : बारीडीह शिव मंदिर परिसर में सूर्योपासना का महापर्व छठ पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने संध्या और प्रातः भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना भी की। इस अवसर पर घाट की सफाई से लेकर पूरी व्यवस्था मंदिर समिति के सौजन्य से सम्पन्न किया गया। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच दूध, दातुन आदि का वितरण भी किया गया। मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के सह संयोजक वरुण कुमार, महामंत्री आशीष झा, अश्वनी शुक्ला, अभय सिंह, अशोक सिंह, सतीश झा, रमेश राय, मनोज कुमार, शिबू, अविनाश झा, मृत्युंजय कुमार और मानिक झा का पूरा सहयोग भी मिला।

Related posts