पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी छठ पूजा समिति के गठन को लेकर शहर के ठाकुरबाड़ी मंदिर में समिति की बैठक प्रदीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में छठ पूजा 2024 के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया वहीं विचार विमर्श के बाद सबसे पहले नई समिति के गठन का प्रस्ताव रखा गया और इसके बाद सर्व सम्मति से गौरव कुमार साह को अध्यक्ष, धर्मेंद्र साह और रमाशंकर जायसवाल को उपाध्यक्ष, मुकेश जायसवाल और रतन भगत को सचिव, उत्तम दास और पवन भगत को सहसचिव, विजय जायसवाल को कोषाध्यक्ष सूरज भगत को सहकोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया इसके साथ-साथ संजय जायसवाल को संरक्षक, तथा प्रदीप जायसवाल, मनोज डोकानिया,राजेश भगत, दुर्गा शर्मा, प्रदीप अग्रवाल को मार्गदर्शन मंडल में रखा गया। बैठक में छठ पूजा उत्सव को सफल बनाने के लिए कुछ उप समिति का भी गठन किया गया जिसमें घाट साफ सफाई प्रमुख के रूप में मोहन टेबड़ीवाल, अशोक जायसवाल, विद्युत साज सज्जा प्रमुख मनोज सिंह, सहयोग राशि संग्रह प्रमुख कमल गोयल, व्यवस्था प्रमुख संजीत लाल, दुलाल सरकार को मनोनीत किया गया। वहीं बैठक में छठ पूजा को सफलतापूर्वक संपन्न करने को लेकर अभी से ही तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया। बैठक में कई और सदस्य मौजूद थे।