बड़कागांव में छठ पूजा की तैयारी को लेकर चहल-पहल बढ़ी 

हर गलियों में गूंज रही है छठ गीत

बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड में छठ पूजा की तैयारियां चल रही हैं. छठ व्रती छठ पूजा को लेकर प्रसाद बनाने के लिए धान के खेतों में पैसरा धान सिरक कर अपने-अपने घर लाई. एवं एवं लाल गेहूं को धोने का काम की. हर गांव गलियों मोहल्ले में छठ के गीत गूंजने लगी है. मारबउ रे सुगा धानुका से, सुगवा गेलई मुरछई…

बड़कागांव बाजार में छठ से जुड़ीं सामग्रियाें सूप, दउरा, नारियल आदि की खरीदारी शुरू हो गई है. अन्य बाजारों में भी चहल-पहल है. लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू होगी.

छठ का आयोजन कराने वाली समितियों ने तालाबों एवं छठ नदी घाटों में सफाई करनी शुरू कर दी है. शिक्षक विनोद रजक ने बताया कि छठ पूजा को लेकर सुबह शाम महिलाएं भजन कीर्तन करने लगी है.

Related posts