नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में 30 विधानसभा सीटों पर नामों की घोषणा की गई है।
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को अंबिकापुर, अमरजीत भगत को सीतापुर (एसटी सीट), उमेश पटेल को खरसिया, जय सिंह अग्रवाल को कोरबा, डॉ. चरण दास महंत को सक्ति से उम्मीदवार बनाया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीट हैं। यहां सात और 17 नवंबर को मतदान होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।