– स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची स्कूल, बचाव की दी जानकारी
जमशेदपुर : धालभूमगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में चिकन पॉक्स फैल गया है। जिससे स्कूल की 7 छात्राएं पीड़ित है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्राओं का इलाज करवाकर उन्हें सुरक्षित घर भी भिजवा दिया है। ताकि दूसरे छात्राओं में यह बीमारी न फैल सके। वहीं जानकारी पाकर मंगलवार स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची। जिसमें जिला सर्विलांस विभाग के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ मो. असद, डीडीएम सुशील तिवारी, कर्मी दीपक कुमार और स्थानीय सीएचसी के एलटी शामिल थे। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने टीम को बताया कि सप्ताह भर पहले चिकन पॉक्स फैला था। जिन बच्चियों में इसके लक्षण पाए गए थे। उन्हें इलाज करवा कर घर भिजवा दिया गया है। जिसके बाद टीम ने स्कूल में मौजूद अन्य बच्चियों की भी जांच की। मगर किसी में भी चिकन पॉक्स होने के लक्षण नहीं पाए गए। जिसके कारण बच्चियों का सैंपल भी नहीं लिया गया। मौके पर डॉ असद ने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि चिकन पॉक्स होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। इसके होने पर झाड़-फूंक न कराए और सीधे डॉक्टर से संपर्क करें।