Rajesh varma
बोकारो : झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिले का जिला उपाध्यक्ष अंजली सोरेन ने प्रेस वार्ता कर बताया की उन्हें बोकारो जिला अध्यक्ष के द्वारा मौखिक रूप से कहा गया है की अब आप इस पार्टी की कार्यकर्ता या पार्टी के किसी पोस्ट पर नहीं है आपको पार्टी से निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया की जब हमने पुछा की आखिर येसा क्यू जिसपर जिला अध्यक्ष हीरालाल माँझी ने कहा की आप कुछ है ही नहीं तो आपको पार्टी मे कैसे रखा जाय। इसके साथ ही पार्टी था उनके द्वारा ग्रूप से भी हटा दिया गया है। पर अभी तक कोई लिखित नहीं दिया गया है।
अंजली ने कहा की मुझे लगता है की पार्टी से निकलने के लिए इनके पास कोई ठोस कारण नहीं है कुछ दिन पहले हमारे द्वारा अपने पति के खिलाप मे मैने थाने मे कंप्लेन किया था और तलाक लेने की बात कहीं थीं चूँकि हमारे पति जोकि लालू सोरेन के बेटे है और हेमन्त सोरेन के चचेरे भाई है इसी कारण से पार्टी द्वारा येसी कार्य किया गया है जबकि पार्टी अपनी जगह है और हमारी पारिवारिक मामला अपनी जगह पारिवारिक मामले को पार्टी मे लाना कहीं से उचित नहीं है। अंजलि सोरेन ने यह भी बताया की हमारे देवर परमानंद सोरेन और दयानन्द सोरेन कहीं से आदिवासियों की बेहतरी का कार्य नहीं करते उनके द्वारा चीरा चास मे और कई जगहों पर आदिवासियों की जमीन को हड़पने का कार्य करते रहते है। उनके द्वारा आदिवासी जो गरीब तबके के है उन्हें वो डरा धमाका कर उनकी जमीन का कुछ पैसा देकर और बहला फुसला कर उन आदिवासियों का जमीन को हड़प लेते है।
अंजली सोरेन ने एक सवाल के जवाब मे कहा की उन्होंने अपने पारिवारिक मामले को लेकर हेमन्त सोरेन से बात भी करने की कोशिश की पर उनका नंबर बंद आता है और मिलने का भी कोशिश किया पर उनके गार्ड के द्वारा कहा जाता है की हेमन्त जी अभी नहीं है। इस लिए मजबूर होकर आज प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देनी पड़ रहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया की उनकी फेमली के लोग और कुछ लोग उनको रास्ते से हटाने की कोशिश मे लगे है उनके साथ कभी भी किसी तरह का अनहोनी हो सकता है।
उन्होंने बताया की इस बात की सूचना संबंधित थाने मे भी दिया जा चुका है पर इस पर थाना के तरफ से कुछ खास कारवाई नहीं की जा रहीं है। उन्होंने पार्टी को लेकर भी अपनी राय बताया की भविष्य मे वो दूसरी पार्टी भाजपा मे भी जा सकती है पर यदि वहा सम्मान मिला तो नहीं तो कहीं भी किसी भी दूसरी पार्टी मे जा सकती है।