मृतक के आश्रित को मुखिया नीलेश ने 25 हजार का किया सहयोग

टंडवा: गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के खैल्हा गांव में बिजली तार के मरम्मती कार्य कर रहे बिजली मजदूर की ग्यारह हजार हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आने से मौत के बाद बिजली विभाग के द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया। घटना के 24 घंटे बाद भी मृतक मजदूर के परिजनो से मिलने के लिए विभाग के न तो कोई पदाधिकारी आए और न ही संबंधित कार्य को कर रहा संवेदक। जिससे परिजनों में विभाग के प्रति आक्रोश है। घटना के मृतक के शव को मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक थाना क्षेत्र के कटाही-मिश्रोल गांव निवासी बालदेव महतो के 30 वर्षीय पुत्र चिंतामन महतो के परिजनों से मिलकर स्थानीय मुखिया निलेश ज्ञासेन ने पच्चीस हजार देकर आर्थिक सहयोग किया। बताया गया कि विभाग के द्वारा खैल्हा गांव में गिरे बिजली के तार के मरम्मती का जिम्मा रविद्र सिंह नामक संवेदक के माध्यम से कराया जा रहा था जिसमें मृतक मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह तार जोड़ने के लिए ग्यारह हजार वोल्ट के पोल पर चढ़ा था इसी दौरान‌ करन्ट के चपेट में आने से उसकी मौत हुई। बताया गया कि मृतक घर का अकेला कमाऊ व्यक्ति था,जिसके मौत से परिवार में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। परिजनों ने विभागीय पदाधिकारियों से आर्थिक सहयोग की मांग की है।

Related posts