गिरिडीह:- बगोदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तिरला की मुखिया सरिता देवी ने पंचायत के मध्य विद्यालय तिरला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बाल विवाह एवं बाल मजदूरी के विषय में जागरुक किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए मुखिया सरिता देवी ने कहा बाल विवाह से बच्चों का सुनहरा बचपन तो खराब होता ही है इससे बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय हो जाता है। बाल विवाह से बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक क्षति होती है। उन्होंने आगे कहा कि बाल मजदूरी भी बच्चों के लिए एक बड़ा अभिशाप है। इससे बच्चों का शोषण होता है। बच्चों का बाल विवाह कराने वाले और बच्चों से बाल मजदूरी कराने वाले दोनों दोषी हैं। कहा कि प्रत्येक अभिभावक की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को बाल विवाह के नर्क में जाने से बचाए साथ ही उनसे किसी भी मूल्य पर बाल मजदूरी नहीं करवाए।
इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया कि वे बाल विवाह एवं बाल मजदूरी जैसी कुरुतियों के प्रति जागरूकता अपनाएंगे साथ ही समाज में जहां कहीं भी ऐसी कुरुतियां दिखेंगी उनका विरोध करेंगे।