जमशेदपुर : बीते गुरुवार की देर रात्रि बागबेड़ा थाना अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास से नौ माह की बच्ची चोरी हो गई। जिसके बाद इसकी जानकारी शुक्रवार संबंधित थाने को दी गई। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने बच्चा चोर की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस स्टेशन के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है। मामले में बताया जा रहा है कि बच्ची की मां का कोई ठिकाना नहीं है। वह स्टेशन के पास भीख मांगकर गुजारा करती है। साथ ही स्टेशन के पास ही सो जाती है। गुरुवार की रात्रि वह अपनी नौ माह की बच्ची के साथ सोई हुई थी। वहीं जब नींद खुली तो बच्ची को गायब पाया। फिलहाल मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई है।बताते चलें कि पूर्व में भी टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास से बच्चा चोरी होने की घटना घटी है। जिसके तहत विगत 3 सितंबर 2022 को टाटानगर स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट के पास एक खानाबदोश महिला के 7 माह के बच्चे की चोरी कर ली थी। वहीं मामले में रेल पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा था। बावजूद इसके पुलिस अब तक बच्चे और चोर का पता नहीं लगा पाई है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...