बच्चों में है जोश, नहीं खो रहे होश

 पराजय की चिंता किए बगैर ले रहे हैं मुकाबले में हिस्सा

कबड्डी के खेल में बच्चों ने किया जोरदार प्रदर्शन

जमशेदपुर : इन दिनों सिदगोड़ा स्थित चिल्ड्रन पार्क का माहौल एकदम अलग हो गया है। आयोजित बाल मेले में आए हुए बच्चे जोश में आकर अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए चीखने के साथ साथ चीयर्स भी कर रहे हैं। वहीं बेटियां भी उनसे पीछे नहीं है। बताते चलें कि स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की तरफ से आयोजित यह बाल मेला बच्चों में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है। जिससे बच्चों के बीच की सारी सरहदें टूट चुकी है। भावना सिर्फ एक है जीत, जीत और सिर्फ जीत। जिसके लिए बच्चे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। आप अगर 10 वीं व 12 वीं कक्षा के बालक और बालिकाओं के कबड्डी के प्रतियोगिता को देखेंगे तो एक बार भी आपको लगेगा नहीं कि यह स्कूली टीम है। इनका परफॉर्मेंस किसी प्रोफेशनल्स की तरह ही है। लड़कियों में भी यही चीज देखने को मिला। वहीं कबड्डी के अलावा गोला फेक में भी बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा है। बच्चों के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। इस बाल मेले में चल रहा सकारात्मक पक्ष देखने को ज्यादा मिल रहा है और नकारात्मकता यहां है ही नहीं। जिस संख्या में यहां बच्चे आ रहे हैं और जिस तरीके से उनके माता-पिता उनका साथ देने के लिए आए हैं, वो वास्तव में प्रसन्न कर देने वाला है। दरअसल राजनीति की दुनिया में विधायक सरयू राय नित नए प्रयोग करते आ रहे हैं। वे राजनीति तो करते ही हैं। मगर उसके साथ-साथ बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा और खेल की भावना विकसित करने में भी पीछे नहीं रहते। यह उनकी सोच का ही परिणाम है कि आज सैकड़ो की संख्या में चाहे वह जूनियर बच्चे हो या सीनियर, सभी समान रूप से इस मेले में आकर अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। कुछ जीत रहे हैं तो कुछ हार रहे हैं। बावजूद इसके बच्चे दूसरी प्रतियोगिता के लिए भी खुद को तैयार कर लेते हैं। यही इन बच्चों की सबसे शानदार खासियत है। इसके लिए उनके टीचर्स और उनके अभिभावक बधाई के पात्र हैं।

Related posts