चियांकी एयरपोर्ट से परिचालन प्रारंभ कराने को लेकर सांसद विष्णु दयाल राम ने मंत्री राममोहन नायडू से की मुलाकात

 

मेदिनीनगर: चियांकी एयरपोर्ट से परिचालन प्रारंभ करने को लेकर सांसद पलामू विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली में नागर विमान मंत्रालय, भारत सरकार के माननीय मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात किया। इस अवसर पर माननीय सांसद ने पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मेदिनीनगर स्थित चियांकी एयरपोर्ट से परिचालन प्रारंभ करने से संबंधित विस्तृत चर्चा की।श्री राम ने कहा कि चियांकी एयरपोर्ट क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के अंतर्गत उड़ान योजना में सम्मिलित किया गया है। परंतु राज्य सरकार की उदासीनता के कारण एयरलाइंस का परिचालन प्रारंभ नहीं हो पा रहा है।विदित है कि डालटनगंज से रांची-कलकता रांची-डालटनगंज एवं डालटनगंज-पटना -वारणसी -पटना-डालटनगंज के मार्गों के लिए बोलियां आमंत्रित की गयी थी, परंतु चियांकी एयरपोर्ट की Boundary Secure है से संबंधित प्रतिवेदन अभी तक जिला से राज्य सरकार को प्राप्त नहीं प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि राज्य सरकार ने इसके लिए उपायुक्त को स्मारित भी किया है‌। उपायुक्त ने भी पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में प्रतिवेदन की मांग की है। माननीय सांसद ने भी पुलिस महानिरीक्षक को इस संबंध में प्रतिवेदन भेजवाने का आग्रह किया था। राज्य सरकार एवं पदाधिकारियों को भी इस दिशा में वांछित कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि पलामू एवं आस-पास के जिले के निवासियों को वायुयान यात्रा की सुविधा मिल सके। इतना ही नहीं यदि हवाई यात्रा की सुविधा डालटनगंज से रांची-कलकता-रांची-डालटनगंज एवं डालटनगंज-पटना- वाराणसी- पटना- डालटनगंज तक की प्राप्त हो जाती है तो इस क्षेत्र को औद्योगिकृत करने में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी।आज के दिन में कोई भी उद्यमी रांची से डालटनगंज और डालटनगंज से रांची की यात्रा में 6 से 7 घंटे व्यतीत करना नहीं चाहता है। यदि हवाई यात्रा की सुविधा प्राप्त हो जाती है तो यह यात्रा डेढ़ घंटे में (रांची से डालटनगंज एवं डालटनगंज से रांची की) पूरी हो जाएगी।माननीय सांसद ने कहा कि इसमें सभी लोगों से अनुरोध है कि इसे संभव बनाने में हमारी मदद करें।

Related posts