बड़कागांव में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे 

 

बड़कागांव : बड़कागांव में जीसस मिशनरी सोसायटी आफ कर्णपुरा के तत्वाधान जे एम एस चर्च में धूमधाम से ईसा मसीह का जन्मोत्सव मनाया गया. इसकी अध्यक्षता सचिव नकुल महतो ने किया .जबकि संचालन योगेश्वर प्रजापति व विक्रम कुमार ने किया.

पास्टर नकुल महतो,मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइयां विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन ,शिक्षक सुकेश कुमार समेत अन्य अतिथियों द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर केक काटा. तत्पश्चात बड़कागांव में शांति अमन भाईचारगी एवं विभिन्न वर्गों के विकास के लिए प्रार्थना किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों का चंगाई की गई.

समिति के सचिव नकुल महतो ने कहा की ईसा मसीह का जन्म 24 दिसंबर की रात्रि 11 बजे मीशा पूजा के दरमियान हुई थी. जिसे मिशनरी संस्था के लोगों ने प्रभु यीशु के जन्म लेते ही खुशियों से झूम उठे. इस अवसर पर गिरजाघर में चरनी का आकर्षक सजावट किया गया.यीशु के जन्म होते ही सबसे पहले स्थानीय गडरिया को दर्शन दिए आगे उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के जन्म समस्त मानव जाति के कल्याण सृष्टि में मेल मिलाप प्रेम सेवा शांति और एकता स्थापित करने के लिए हुआ था.

कार्यक्रम में गीत, नृत्य,नाटक का मंचन स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया गया. कलाकारों की कला से लोग मंत्र मुक्त हो गये. कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइया,पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन, जीसस मिशनरी सोसायटी ऑफ कर्णपुरा बादल कुमार उर्फ घोलटू, विक्रम कुमार, सीताफल महतो ईश्वर दयाल महतो राहुल कुमार शिवकुमार, धीरेंद्र कुमार पटेल, योगेश्वर प्रजापति, लोकेश कुमार, यशवंत कुमार, भोला महतो, सैकड़ो इंद्रनाथ महतो ईश्वर दयाल महतो टिशु कोयरी , पवन कुमार लोग शामिल थे.

Related posts

Leave a Comment