नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए नगर प्रशासक ने की बैठक

45 दिनों में दिखेगी चाक चौबंद व्यवस्था

झुमरीतिलैया :  झुमरीतिलैया नगर परिषद के तत्वाधान में जन-कल्याण एवं नागरिक सुविधा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और समाधान को लेकर चिल्ड्रन पार्क के निकट पुस्तकालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।मौके पर नगर प्रशासक हर्षवर्धन ने कहा कि बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का उद्देश्य समस्यायों की जानकारी एवं निदान मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी समस्याएं सामने आई उसमे साफ-सफाई ,ट्रैफिक व्यवस्था,विधुत व्यवस्था,जगह-जगह पर डस्टबीन उपलब्ध कराने की मांग रखी गई।उन्होंने आश्वस्त किया कि 45 दिन में सभी समस्यायों का समाधान किया जाएगा।

इसके लिए जिला प्रशासन , विभाग को पत्राचार भी किया जाएगा।वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर को 10 बजे 1 घंटा एक साथ साफ -सफाई के श्रमदान में शामिल हों।मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश राम ने कहा कि यह पहल सार्थक पहल है और कहा कि इस प्रकार से समस्यायों का समाधान का रास्ता निकलेगा।बैठक में सिटी मैनेजर सतीश कुमार के अलावा निवर्तमान वार्ड पार्षदगण, चैम्बर ऑफ कॉमर्स,आईएमए,केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन,आवर हैप्पी फॅमिली,नगरिक सुरक्षा संघर्स समिति,लायंस क्लब,रोटरी क्लब,इनरव्हील क्लब,मारवाड़ी युवा मंच,गौशाला समिति,दुर्गा पूजा समिति व विभिन्न सामाजिक,स्वयमसेवी संगठन एवं बुद्धिजीवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कई सुझाव दिए।

Related posts