एसपी सिटी ने बैठक कर अपराधियों पर निगरानी रखने की कही बात

जमशेदपुर : एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने गुरुवार बैठक कर शहरी क्षेत्र के विभिन्न थानांतर्गत आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, रंगदारी, फिरौती, डकैती, लूट, गृहभेदन, छिनतई, वाहन चोरी समेत विविध चोरी अपराध शीर्ष में आरोप पत्रित अपराधकर्मियों के आपराधिक भौतिक सत्यापन की समीक्षा कर नियमानुकूल निगरानी के अधीन रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। साथ ही क्षेत्र में अड्डेबाजी और छेड़खानी समेत अन्य अपराध को लेकर पुलिसकर्मियों से पैदल गस्त करने का निर्देश भी दिया। इसी तरह उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को रात्रि गश्त करने पर जोर भी दिया। मौके पर सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

Related posts