जमशेदपुर : पर्यावरण जागरूकता और युवा जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरक कदम उठाते हुए टाटा स्टील यूआईएसएल ने पोटली प्रोडक्शंस और द हाइफन के सहयोग से जमशेदपुर जिले के 25 स्कूलों के 43 छात्रों द्वारा लिखित एक अभूतपूर्व पुस्तक “स्वच्छता संवाद” का अनावरण किया। स्वच्छ भारत अभियान (स्वच्छ भारत मिशन) के साथ संरेखित यह पहल स्वच्छ और हरित भविष्य के लिए समर्पित युवा आवाजों की रचनात्मकता और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर अक्षेस विभाग के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और रवींद्र कुमार सिंह, जीएम (टाउन ओ एंड एम), टाटा स्टील यूआईएसएल ने भाग लिया। जिसमें इस पहल को सफल बनाने वाले 3000 से अधिक भाग लेने वाले छात्रों के योगदान का जश्न भी मनाया गया। परियोजना की शुरुआत शहर भर में निबंध प्रतियोगिता के साथ हुई। जिसमें छात्रों को स्वच्छता प्रथाओं, चुनौतियों और समाधानों पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रतिभा के इस समूह से पोटली प्रोडक्शंस की संस्थापक दीपाली रैना के नेतृत्व में एक रचनात्मक लेखन कार्यशाला के लिए 43 असाधारण छात्रों का चयन किया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों ने अपनी कहानी कहने और संचार कौशल को निखारा। जिसके बाद”स्वच्छता संवाद” में दिखाए जाने वाले आकर्षक आख्यान तैयार किए।