Md Mumtaz
खलारी: बिरसा जागृति मध्य विद्यालय बिरसानगर तुमांग के बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।शिक्षको के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों ने नौ नम्बर शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत मन्दिर की साफ सफाई की गई।मंदिर को पूरी तरह से धोया गया और परिसर की साफ सफाई की गई।स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा विश्वकर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसलिए हम सभी का जिम्मेवारी बनती है कि उनके इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने और अपने आसपास के सार्वजनिक स्थलों की भी साफ सफाई करें।उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर बच्चों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस मौके पर शिक्षिका नीलम पांडेय, शिवा कुमारी, पूजा कुमारी सहित स्कूली बच्चे शामिल थे