संजय सागर
बड़कागांव: हजारीबाग जिले के बड़कागांव के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बुढ़वा महादेव पहाड़ में बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मेहता के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया.मौके पर श्री मेहता ने कहा कि पर्यटन स्थल में सालों भर पर्यटक आते रहते हैं. इन स्थानों में साफ सफाई रहने से बड़कागांव के लिए अच्छा संदेश जा सकता है. इसलिए हम सब का कर्तव्य की बड़कागांव के पर्यटन स्थलों के पास हमेशा साफ सफाई रखें.
बिगल किशोर महतो ने कहा कि दामोदर प्रसाद मेहता अपने मंजिलें पुत्र सूरज कुमार, छोटे पुत्र निखिल कुमार का विवाह बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में 11 मार्च को बड़े ही सादगी और शौहार्द पूर्ण वातावरण में किया था. सफाई अभियान में शिव शंकर कुमार,रामचंद्र महतो, अनिल पांडे, सत्यजीत विद्या अलंकार, हेमराज महतो,गोपाल कुमार, तेतरी देवी, शांति देवी, के अलावा अन्य लोग शामिल थे.