टंडवा: सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने चतरा सांसद सह कोल कंसल्टेटिव कमिटी सदस्य सुनील कुमार सिंह को सीएमपीएफ में हुए घोटाले की सीबीआई जाँच की माँग के लिए ज्ञापन सौपा गया है। इसके पूर्व सीसीएल के सीएमडी से भी मिलकर समस्याओं से अवगत कराया।इस मौके पर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री राजीव रंजन सिंह, अ.भा.ख.म. संघ के कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार चौधरी , संयुक्त महामंत्री निर्गुण महतो, अनूप दराद विभाग प्रमुख राँची, सीसीएल सीकेएस उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र सचिव शिव कुमार सिंह, पिपरवार क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप गोस्वामी, संजीव चंद्रा शामिल थे।
सीएमपीएफ में घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
