टंडवा: सीएमपीएफ़ घोटाला एवम ठेका मजदूरों की मांग को लेकर सीसीएल से जूडे श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ की आम्रपाली परियोजना में मंगलवार को गेट मीटिंग किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनूप खन्ना और संचालन क्षत्रिय सचिव शिव कुमार सिंह ने किया। गेट मीटिंग में इस घोटाले की जांच की मांग को लेकर 11जनवरी को जीएम आफिस में धरना देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा ठेका श्रमिकों का एचपीसी देने की मांग बीएम एस ने किया। इस गेट मीटिंग में केंद्रीय मंत्री/कल्याण सदस्य मुकेश कुमार , आदर्श जागेश्वर आतेराम, अर्जुन पंडित, प्रभु महतो, महेंद्र साव, अवध कुमार, नीलकंठ मंडल, बीरबल, दिनेश, पुनीत नोनिया, और ठेका मजदूर में ओम कुमार के साथ सीसीएल कर्मी उपस्थित थे।
सीएमपीएफ घोटाला को लेकर बीएमएस करेगा आंदोलन, 11 को धरना
