टंडवा: भारतीय मजदूर संघ के आवाहन पर सीएमपीएफ घोटाला और ठेका मजदूरों से जुड़े समस्यायों को लेकर गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। मगध संघमित्रा क्षेत्र में महाप्रबंधक कार्यालय के समझ धरना प्रदर्शन किया और महाप्रबंधक के माध्यम से कोयला मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। धरने के बाद जीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इसमे क्षेत्रीय सचिव नीरज कुमार सिंह, शशि भूषण तिवारी, रमेश कुमार वर्मा, आम्रपाली क्षेत्रीय सचिव शिव कुमार सिंह ,कल्याण बोर्ड सदस्य मुकेश कुमार, अनमोल कुजूर, वसीम, दीपक रविदास, पूनम देवी, कुंती देवी, अंजनी कुमारी, गंगोत्री देवी, अशोक सिन्हा, रंजय कुमार, प्रमोद कुमार और ठेका मजदूर गुरुदयाल साहू, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी, संगठन मंत्री ओम कुमार, रवि रवानी, बैजनाथ राम, सूरज सिंह, महेन्द्र साव, नरेश महतो, विनोद साहू, सुजीत कुमार, नारायण कुमार, संतोष राम, बिराज गंझू, सुखदेव यादव समेत सैकड़ों ठेका मजदूर कार्यक्रम में उपस्थित थे।
सीएमपीएफ घोटाले की जांच की मांग को लेकर बीएम एस ने किया धरना प्रदर्शन
