बिरसानगर हुरलुंग में सरकारी पट्टे की जमीन पर भू-माफिया जेसीबी चलाकर कर रहे कब्जा, सीओ से की शिकायत 

जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती शिव पथ निवासी मुकेश कुमार सिंह ने बिरसानगर थाना अंतर्गत मौजा हुरलुंग स्थित पट्टे पर ली गई सरकारी जमीन जिसका खाता नं 426, प्लॉट नं 396, थाना नं 1201, हल्का नं 5 है, पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने की शिकायत जमशेदपुर अंचलाधिकारी से की है। अपनी लिखित शिकायत में उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से इस प्लॉट पर वे 19.70.7318 हेक्टेयर सरकारी जमीन पट्टे पर लेकर स्थाई रूप से चिमनी ईंट भट्टा का कारोबार कर रहे हैं। इस भट्टे में पिता के नाम की बीएनएस ईंट बनती थी। आगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी पूरे देश में फैल गई थी। जिसमें उनके पिता की मृत्यु भी हो गई थी। जिसके कारण उनके ईंट भट्टा का कारोबार लगभग बंद हो गया था। उस समय जमीन हुरलुंग निवासी शंकर पात्रों की देख-रेख में थी। मगर उन्हें मार्च 2024 में पता चला कि उनके पट्टे पर लिए गए जमीन को भू-माफियाओं द्वारा कब्जा कर प्लॉटिंग में बेचा जा रहा है। जिसके लिए भू-माफिया जेसीबी का उपयोग भी कर रहे हैं। साथ ही उनके भट्टा से 6 लाख ईंट निकालकर भू-माफियाओं ने प्लॉटिंग करने के दौरान दीवार के लिए इस्तेमाल भी कर ली। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय शंकर पात्रों ने भू-माफिया सिदगोड़ा बारीडीह निवासी विपिन सिंह उर्फ कल्लू और सिदगोड़ा फौजा बगान निवासी प्रलय पॉल समेत अन्य के साथ मिलकर सरकारी जमीन की बिक्री की है। अंत में उन्होंने अंचलाधिकारी से भू-माफियाओं पर अविलंब कार्रवाई करने की बात भी कही है। जिससे सरकार को क्षति न हो।

Related posts