बालू के अवैध उत्खनन को लेकर सीओ और थाना प्रभारी ने की कार्रवाई

मेदिनीनगर : पलामू तरहसी में बालू का अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार सख्ती दिखायी जा रही है। नदियों में छापामारी कर अवैध बालू उठाव को रोका जा रहा है। इसी क्रम में बालू ढुलायी वाले रूट एवं घाटों पर टेच खोदे जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के अमानत नदी के दो बालू घाटों पर जेसीबी लगाकर टेंच खोदे गए।

अंचलाधिकारी वरूण कुमार एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोबो जगहों पर टेंच खुदवाए।अंचलाधिकारी ने बताया कि अमानत नदी के दो महत्वपूर्ण घाट मकनपुर एवं गुरहा से बालू उठाव करने के बाद ढुलायी वाले रूट में टेंच खोदे गए। जेसीबी लगाकर पूरे हिस्से में टेंच खोदे गए, ताकि बालू की ढुलायी किसी कीमत पर न हो सके। उन्होंने कहा कि उपरोक्त दोनों घाटों से बड़े पैमाने पर अवैध बालू उठाव एवं परिवहन की सूचना मिल रही थी।

Related posts