पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: शनिवार को जिला प्रशासन ने आसंडीपा एवं दुर्गापुर के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया। बैठक पाकुड़ सीओ की अध्यक्षता में की गई।बैठक में कोयला चोरी की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा हिदायत किया गया कि किसी भी परिस्थिति में ग्रामीणों द्वारा कोयला परिवहन को बाधित किया जाता है तो या कोयला की चोरी की जाती है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में गांव में घूम-घूम कर लोगों को जागरुक भी किया गया। मौके पर सीआई देवकांत सिंह, थाना प्रभारी मानोज कुमार, ग्रामीण उपस्थित थे।