कतरास: बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत चल रहे मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना के भूटु बाबू बंगला स्थित कुम्हार पट्टी में दिनदहाड़े अवैध कोयला उत् खनन कर रहे मजदूर के ऊपर चाल धंसने से तीन मजदूर घायल हो गए. उपस्थित लोगो ने आनन फानन में हॉस्पिटल ले गया. जहां तीनों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में किया जा रहा है. बता दे की परियोजना अंतर्गत सीआईएसएफ का रनिंग भी होता है लेकिन सिर्फ खानापूर्ति के लिए रनिंग किया जाता है ना ही उन्हें परियोजना से बाहर किया जाता है. चाल धसने की सूचना पाकर सीआईएसएफ व रामकनाली ओपी पुलिस मौक़े पर पहुंच गई तथा छान बिन में जुट गई है.
कतरास भूट्टू बाबू बंगला स्थित कुम्हार पट्टी में चाल धसने से तीन मज़दूर घायल
