चिलम बाबा के आशीर्वाद से मिलता है अवैध कोयले के मुहाने

कोयला सिण्डिकेट जमीन फाड़ कर कोयला निकाल ट्रक के द्वारा बाहर भेजकर लाखो रूपये बटोर रहा है

कतरास: महूदा भाटडीह ओपी क्षेत्र में इन दिनों लगातार अवैध कोयला को लेकर क्षेत्र चर्चित रह रहा हैं, रविवार कि रात्रि में भी वरीय पुलिस की दविस की चर्चा के बाद अवैध कोयले लोड 4 गाड़ी को पकड़े जाने की क्षेत्र में जोरों से चर्चा है।लोगों में चर्चा है कि वहां पर माइंस बनाने के लिए जमीन बहुत कम है और कोयला करोबारी कि संख्या बढ़ गए हैं , जिसके कारण आपसी रंजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है , इसका मुख्य कारण है कि भाटडीह ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार चरम सीमा पर था , वहां पर एक नए चर्चित लोग पासिंग लें कर पहुंचे थे, जिसके कारण वहां पर इस तरह का आपसी रंजिश देखने को मिल रहा था,एक तरफ गैंग के a है वहीं दूसरी तरफ y , h के बीच साठ गांठ है जो वहां के लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है।

बता दें कि तेलमाचो ब्रिज के बाएं छोर से रोड का निर्माण होने के लिए चौड़ीकरण किया गया है जो भाटडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत धनी जंगलों से गुजरा है और करीब 8 किलोमीटर के दायरे से दामोदर नदी भी गुजर रही है जो रोड और नदी के बीच का जो फैसला है उसमें करीब 1 5 10 15 गिनती भूल जाएंगे क्योंकि इतनी अवैध मुहाने बनाए गए हैं कोयला निकालने के लिए जिसे आप आकलन नहीं कर सकते हैं. इतना ही नहीं इन क्षेत्रों में बीसीसीएल के जमीन, रैयत जमीन और वन विभाग का जमीन है इन तीनों जमीनों पर अवैध कारोबारी अवैध मुहाना बनाकर रखे हैं लेकिन सबसे बड़ा विडंबना यह कि तीनों एक दूसरे पर फेंका फेकी कर अवैध कारोबारी को सहयोग कर रहे हैं क्यों सहयोग कर रहे हैं यह तो यह स्वयं बताएंगे , लेकिन जनता सब कुछ जानती है.

Related posts