कोल कंपनियों में 75% स्थानीय लोगों को रोजगार देने का निर्देश

संजय सागर

बड़कागांव : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हजारीबाग की डीसी नैंसी सिन्हा को बड़कागांव प्रखंड में संचालित कोल कंपनियों में 75% स्थानीय लोगों को नौकरी दिलाने दका निर्देश दिया है. यह जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी संजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ने यह स्टेप बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा कंपनी में 75% स्थानीय लोगों रोजगार देने की मांग पर लिया है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव की विभिन्न समस्याओं को समाधान लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से 19 जून को मुलाकात की थी .

अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं ग्रामीण विस्थापितों के बीच अगस्त 2023 में कंपनी प्रबंधन के मौजूदगी में बैठक में निर्णय लिया गया था गया था, कि 1 महीने के भीतर 300 स्थानीय लोगों को 3 महीने की बीटीसी ट्रेनिंग के बाद रोजगार से जोड़ा जाएगा. वहीं 75% पदों पर स्थानीय लोगों को रोजगार देने का भी बात कही गई थी .जिस पर कंपनी प्रबंधन ने आस्वस्त किया था कि स्थानीय विस्थापितों को बीटीसी ट्रेनिंग करवा कर कंपनी में रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाना है. विधायक ने कहा कि त्रिवेणी सैनिक कंपनी में कार्यरत महिलाओं को एकाएक बिना ठोस कारण बताएं हटा दिया गया. जिससे उनके जीविकोपार्जन में एकाएक काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विधायक अंबा प्रसाद ने यह भी बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा विस्थापित रैयत जो कंपनी में पूर्व से कार्य करते रहे हैं उन्हें भी प्रताड़ित किया जाता रहा है .कई लोगों को रोजगार से हटा दिया गया है .आम आवाम अपने हक अधिकार की मांग करते हैं तो फर्जी केस किए जाते हैं, बिगत दोनों बोनस एवं वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे त्रिवेणी सैनिक के मजदूरों को कम से हटा दिया गया, अंबा प्रसाद ने हटाए गए सभी कर्मियों को पुनः बहाल करने का अनुरोध किया.

 

जिला प्रशासन को कार्रवाई करने का दिया निर्देश

_____________

 

मुख्यमंत्री ने सभी बातों को ध्यान से सुनकर उपायुक्त को निर्देश दिया कि मामले पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों को 75% रोजगार उपलब्ध कराने एवं जिला प्रशासन, स्थानीय विधायक, विस्थापित रैयत एवं कंपनी प्रबंधन के बीच हुए समझौते के तहत 300 लोगों को रोजगार से जोड़ने की में तेजी लाई जाए.इसी के आलोक में दिन हजारीबाग उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक करने का भी निर्देश दिया गया.

Related posts