कोल वाशरी निविदाओं में भागीदारी पर सीसीएल में स्टेकहोल्डर्स मीट का आयोजन

टंडवा: कोल इंडिया के निर्देशन में कोल वाशरी निविदाओं में अधिकाधिक भागीदारी के लिये हितधारकों को आमंत्रित किया गया ।

इस अवसर पर एम नागाराजु (अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार), पी एम प्रसाद (चेयरमैन,सी आइ एल), बी वीरा रेडी (निदेशक तकनिकी, सी आइ एल), समिरन दत्ता (सीएमडी बी सी सी एल व ई सी एल), मनोज कुमार (सीएमडी, सी एम पी डी आइ एल), एन के सिंह (सीएमडी, सी सी एल) तथा सी सी एल, सी एम पी डी आइ एवं बी सी सी एल के निदेशकगण एवं कोल इंडिया के विभिन्न अनुशंगी कम्पनियों के अधिकारी उपस्थित थे।

हितधारकों की ओर से 25 से अधिक कम्पनियों जिसमें कोल वाशरी ऑपरेटर, तकनीक प्रदायक, माइनिंग एवं स्टील उत्पादक कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पारम्परिक तरीक़े से दीप प्रज्वलन कर एम नागराजू , अपर सचिव , कोयला मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा पीएम प्रसाद, अध्यक्ष , कोल इंडिया लिमिटेड एवं अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में किया गया। शुभारंभ कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत से किया गया। सतीश झा (निदेशक तकनिकी, सी सी एल) ने अतिथियों का स्वागत किया।

सभा का सम्बोधन गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया एवं भविष्य में स्टील ग्रेड कोयले की उपलब्धता को आवश्यकतानुसार बनाए रखने के लिए कोल वाशरी की आवश्यकता को इंगित करते हुए वाशरी निविदा के निष्पादन में आने वाले गतिरोध को दूर करने पर बल दिया। विभिन्न प्रकार के निविदाओं के बारे में सी सी एल, बी सी सी एल व सी एम पी डी आइ द्वारा विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके बाद हितधारकों से निविदा से सम्बंधित उनके सुझाव माँगे गए। हितधारको ने इस में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। उनके सुझावों को दर्ज किया गया। कुछ सुझावों का स्पष्टीकरण भी दिया गया एवं अन्य को प्रबंधन के विचारार्थ रखा गया ।

कार्यक्रम काफी सुचारू रूप से अच्छे माहौल में संपन्न हुआ , जिसमें ना सिर्फ जानकारियां शेयर की गई , बल्कि कई शंकाओं को चर्चा कर दूर किया गया ।

धन्यवाद ज्ञापन हरीश दुहान (निदेशक तकनिकी, सी सी एल) द्वारा किया गया।

 

अवसर विशेष पर विकास कच्छप कैडेट, जिसने जॉर्डन , ओमान में 22 जून से 30 जून 2024 तक चल रही अंडर 17, एशियन रेस्टलिंग चैंपियनशिप के 48 किलोभार ( ग्रीको रोमन स्टाइल ) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता है , को अपर सचिव , कोयला मंत्रालय, भारत सरकार ने सम्मानित किया और भविष्य की टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं दी ।

ज्ञात हो कि जे एस एस पीएस सीसीएल और झारखंड सरकार के सहयोग से चलने वाली एक संस्था है, जो झारखंड के खिलाड़ियों को खेल सह पढ़ाई के क्षेत्र में प्रशिक्षण देती है ।

Related posts