कोल इंडिया का 49 वां स्थापना दिवस आम्रपाली मगध मे मना

कोल इंडिया एक हजार मिलियन टन कोल उत्पादन का है लक्ष्य :जीएम

टंडवा : मगध -आम्रपाली कोल परियोजना कार्यालय में कोल इंडिया लिमिटेड के 49 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जहां आम्रपाली परियोजना में जीएम अमरेश सिंह और मगध मे जीएम नृपेन्दर नाथ ने कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया का झंडातोलन कर किया । जीएम अमरेश सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया लिमिटेड की एक हजार मिलियन टन कोल उत्पादन करने का लक्ष्य हैं । उन्होंने कहा कि देश के प्रगति में सीसीएल परिवार का विशद योगदान है। भूरैयतों के त्याग को अतुलनीय बताते हुए उन्होंने कृतज्ञता प्रकट किया। वहीं श्रमिक के संघर्षों का जिक्र करते हुवे कहा कि कोल उत्पादन व संप्रेषण में उनका हीं श्रम रंग लाता है ।कोल परियोजना क्षेत्र के विस्तारीकरण के लिए लंबित अनापत्ति प्रक्रियाओं को निष्पादन कराने का आग्रह किया। लोगों को संबोधित करते हुवे कहा कि वित्तीय वर्ष में सीएसआर मद से 72 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है जो पिछले 8 सालों क्रियान्वित योजनाओं के लगभग बराबर है।लंबित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र कराकर धरातल पर उतारने का आग्रह भी किया। इसके साथ हीं मंच पर सीसीएल के 63 कर्मियों को पदोन्नति पत्र सौंपा गया।सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने जन सरोकारों के प्रति प्रबंधन के समर्पन की तारीफ करते हुवे कहा कि आवश्यकता के समय दिव्यांग सोमेश व सुदर्शन को किये गये 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद ने उनके कैरियर को संवार दिया। इसके पूर्व भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।दूसरी ओर मगध परियोजना में जीएम नृपेन्द्र नाथ ने कोल उत्पादन के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कामगारों को प्रेरित किया।इस मौके पर पीओ पी सिन्हा, एस सत्यनारायण, सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा, विनोद बिहारी पासवान, महेश वर्मा, कल्याण अधिकारी आकाश वरुण कुल्लू,सत्येन्द्र पांडेय, शिवकुमार सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीसीएल के अधिकारी व कामगार, ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि तथा कई भूरैयत मौजूद थे ।

Related posts