बादम कोल खनन परियोजना के एमडीओ कंपनी का ग्रामीणों ने किया विरोध

 

बड़कागांव: बादम कोल खनन परियोजना के एमडीओ बीजीआर कंपनी का बादम गांव में बादम और गोंदलपुरा के ग्रामीणों ने दो दिनों तक भारी विरोध किया. बीजी आर कंपनी के अधिकारी कोल कंपनी को लेकर बादम, गए हुए थे .ग्रामीणों ने कहा के बिना ग्राम सभा को सूचना दिए कंपनी के लोग आए थे जिसका पुरजोर विरोध किया गया.हमलोग किसी भी कोल खनन कंपनी को न जमीन देंगे न ही हमें कोई कोल खनन कंपनी चाहिए. कंपनी के अधिकारियों ने कहा बिना ग्रामसभा को सूचित किए हम लोग आए ये हम लोगों से गलती हुई है. अब कभी भी ग्रामसभा को सूचित किए बिना हम लोग नही आएंगे.ग्रामीणों ने कहा जहां – जहां कोयला का खनन हो रहा है, वहां पर इंसान सहित जीव जंतु का जीवन मुश्किल है. वन्य प्राणियां विलुप्त होने के कगार पर है.सरकार को चाहिए के कोल आधारित व्यवसाय को अब बंद कर दिया जाए ताकि जल, जंगल, जमीन और इंसान सहित जीव जंतु का अस्तित्व बचा रहे. बादम, गोंदलपुरा, बाबूपारा, रुद्दी, राउत पारा के ग्रामीण अब गोलबंद हो कर सभी कोल खनन कंपनियों के विरुद्ध भव्य विरोध प्रदर्शन करेंगे. मौके पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Related posts