बड़कागांव के कोले जंगल में सात अवैध खदानों में की गई डोजरिंग

बड़कागांव : एसीएफ एके परमार एवं प्रभारी रेंजर कमलेश सिंह के निर्देशन में बड़कागांव वन विभाग द्वारा केरेडारी थाना क्षेत्र के कोले जंगल में संचालित अवैध कोयला खदानों में छापमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 7 कोयला खदानों को डोजरिंग किया गया। वहीं एक टुल्लू पंप सहित कोयला खनन करने वाले सामग्री गैता, कुदाल, कड़ाही, तार आदि जप्त किया गया। लगातार 2 दिन तक अवैध कोयला खदानों का डोजरिंग किए जाने पर अवैध कोयला कारोबारियों में हड़काम मच गई है। मौके पर एसीएफ एके परमार ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। जो भी अवैध कोयला कारोबार में पकड़े जाएंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग करने वालों में फॉरेस्टर रामचंद्र प्रसाद, वन आरक्षी सन्तु कुमार, विनोद बेसरा, अशोक महतो, अजय यादव, चंदन सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे।

Related posts