जमशेदपुर : बिस्टुपुर ट्रैफिक थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर रीगल गोलचक्कर के पास स्थित पेट्रोल पंप की दीवार से सटे मसाला कोल्डड्रिंक की दुकान के कारण रोजाना सुबह-शाम सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस दौरान दुकानदार सड़कों पर ही वाहन खड़े करवाकर ग्राहकों को कोल्डड्रिंक की सुविधा मुहैया करवाता है। जिसके कारण आधे सड़क पर वाहनों का कब्जा रहता है। साथ ही आधे सड़क पर ही वाहन चलते हैं। जबकि गोलचक्कर होने के कारण यहां वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है। यहां से तीन रास्ते निकलते हैं। जिसमें से एक कदमा की तरफ, एक सीधा टीएमएच हॉस्पिटल की ओर और एक साकची की तरफ मुड़ जाता है। वहीं बिस्टुपुर होटल सेंटर पॉइंट, होटल सोनेट और कॉन्टेक्ट्स एरिया होकर कदमा जाने वाले राहगीरों को इस जाम से भारी परेशानी होती है। और तो और कई बार यह जाम ही दुर्घटना का कारण भी बना। यह सबकुछ मुख्य सड़क पर चल रहा है। बावजूद इसके किसी भी अधिकारी या फिर ट्रैफिक थाना पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की। जिससे जिला प्रशासन भी सवालों के घेरे में है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...