बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में इन दोनों ठंड बढ़ गई है. ठंड बढ़ने से जनजीवन अस्त व्यस्त है. लोगों का दिनचर्या बदल गया है. 4 जनवरी को दोपहर के बाद बादल छाया रहा. शाम होते होते तापमान में गिरावट होती गई. ठंड बढ़ने के कारण चौक चौराहा में लोगों की संख्या में कम होती गई. बजरंग दल के महामंत्री पिंटू गुप्ता ने अपने निजी खर्चे से बड़कागांव मुख्य चौक में एक सप्ताह से अलाव की व्यवस्था किया है. जिससे बाजारों में क्रय विक्रय करने वाले लोग अलाव का आनंद ले रहे है. इधर बढ़ती ठंड को देखते हुए अभिभावकों ने जिला प्रशासन से सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन बंद करने की मांग किया है. बढ़ते ठंड के कारण लोग अधिक बीमार पड़ रहे हैं. ठंड से बच्चे भी काफी प्रभावित हैं.
बड़कागांव में ठंड बढ़ी, निजी खर्च से अलाव का किया व्यवस्था
