लातेहार: उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा।जिसे उपायुक्त ने क्रम वार तरीके से सुनकर जल्द से जल्द जाँच कराते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया ।इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को लिखित आवेदन के माध्यम से प्राप्त कर उन्हें संबंधित पदाधिकारियों को निवारण को लेकर अग्रसारित किया गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन विवाद, मुआवजा, राशन, पेंशन, नियोजन आदि संबंधित आवेदन आये । इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगो को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
जनता दरबार में उपायुक्त के समक्ष फरियादियों ने रखी अपनी समस्याएं
