राँची: झारखंड अ. सहायक प्राध्यापक संघ ने बुधवार को राजधानी के विवि मुख्यालय अवस्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में राँची विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलसचिव को पौधा देकर सम्मानित किया।
उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने आशा एवं विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि नवनियुक्त कुलसचिव विवि एवं विवि के संस्थानों में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने एवं विवि को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अहम योगदान देंगे तथा साथ ही संबंधित समस्याओं का ससमय समाधान, निष्पादन एवं उचित निराकरण करेंगे।वहीं इस अवसर पर अ. सहायक प्रधायपकों के बुनियादी समस्याओं की वस्तुस्थिति से संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त कुलसचिव को अवगत कराते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार कर मानवीय दृष्टिकोण रख समस्याओं का निष्पादन की बात कही।
नवनियुक्त कुलसचिव को बधाई देनेवालों अ. सहायक प्राध्यापक संघ के प्रो. अरविंद प्रसाद, डॉ. धीरज सिंह, प्रो. अमित, प्रो. विकास, प्रो आलोक उत्पल आचार्य, डॉ. अभिषेक आदि प्रमुख थे।