कतरास: दिनांक 09/12/2023 को पूर्व मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो जी के आवासीय कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें खानूडीह पंचायत के पूर्व मुखिया तथा वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि गोपाल महतो, अमृत मांझी, राजेश महतो, बीरबल मरांडी ने जलेश्वर महतो जी में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान जलेश्वर महतो जी ने सभी को कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने सभी शामिल हुए लोगो को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत करते हुए सभी को सम्मान देने की बात कही। मौके पर खानुडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल महतो जी ने कहा कि मैं किसी कारण से विधायक ढुल्लू महतो में शामिल हो गया था किंतु आज जलेश्वर महतो जी के नेतृत्व में अपना घर वापसी कर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मौके पर बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, कतरास नगर अध्यक्ष रंजीत पांडे, युवा कांग्रेस के कतरास नगर अध्यक्ष विकास सिंह, बाघमारा प्रखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर महतो, बाघमारा प्रखंड 20 सूत्री के सदस्य जियाउल हक, रणधीर सिंह, पिंकू पांडे, देवानंद महतो, राबिन पॉल, अंजन पांडे, रणधीर सिंह, सतीश महतो आदि लोग उपस्थित थे।
Related posts
-
कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने मोहा सबका मन
मानगो वसुन्धरा स्टेट में शुरू हुआ शिव महापुराण कथा जमशेदपुर : नव वर्ष के... -
सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने स्वच्छता का दिया संदेश, बांटे उपहार
जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह... -
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –...