कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ से लिखित शिकायत कर किया दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

गिरिडीह:- जमुआ प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष महशर इमाम ने बीते दिनों एक पार्टी विशेष के नेता की गाड़ी में चना एवं मकई के बीज पकड़े जाने की घटना के विरुद्ध अब तक किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी खोरिमहुआ से लिखित शिकायत कर दोषियों के विरूद्ध अविलंब तर्कसंगत कार्रवाई करने की मांग की है। दिए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि जमुआ प्रखंड में इन दिनों काफी लूट मची हुई है। अभी बीते 24 दिसम्बर दिन रविवार को जमुआ प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि केंद्र में किसानों के लिए आए चना एवं मकई के बीजों की खुलेआम लूट करते हुए एक राजनीतिक दल के नेता रंगे हाथ पकड़े गए। उक्त घटना अखबारों की सुर्खियां बनीं, मीडिया में खबरें छाईं रहीं,घटना हुए इतने दिन बीत गए मगर आज तक उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई जो दुखद है। ज्ञात हो कि कई पदाधिकारियों एवं बिचौलियों के माध्यम से प्रखंड में यह सब काला धंधा फल-फूल रहा है। इसके पूर्व भी जमुआ के निवर्तमान बीडीओ द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में लक्ष्य से अधिक पशु शेड की स्वीकृति दी गई थी जिसके कारण करीब 900 शेड तत्काल निरस्त किया गया और सभी लाभुकों को राशि उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण शेड निर्माण कार्य अपूर्ण रहा। लक्ष्य से अधिक पशु शेड की स्वीकृति के कारण पूरे प्रखंड में शेड निर्माण की भौतिक सत्यापन करते हुए उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

अतः आपसे आग्रह पूर्वक कहना है कि किसानों एवं मजदूरों के हितों को देखते हुए ऊपर दिए गए दोनों मामलों की गंभीरता पूर्वक जांच की जाए एवं दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई दिनांक 14 जनवरी 2024 तक करना सुनिश्चित करें यदि ऐसा नहीं हुआ तो दिनांक 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को प्रखंड मुख्यालय जमुआ में मैं अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठुंगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रखंड प्रशासन एवं प्रबंधन की होगी।

 

उन्होंने उक्त आवेदन की प्रतिलिपि

उपायुक्त गिरिडीह, सचिव कृषि मंत्रालय रांची, झारखण्ड, माननीय कृषि मंत्री झारखण्ड सरकार, माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार एवं महामहिम राज्यपाल झारखण्ड को भी भेजा है।

Related posts