कतरास: दिनांक 10/01/2024 को डीसी ट्रेन शुरू होने पर कतरास नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड को माला पहनाकर तथा बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर हजारों की संख्या में आम जनता ने भाग लेकर हर्ष जताया,इस अवसर पर कांग्रेस नेता विकास सिंह ने कहा की डीसी ट्रेन चालू होने से कोयलांचल की लाखो जनता के चेहरे पर मुस्कान आई हैं।श्री सिंह ने डीजीमएस के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण तथा अपने पूर्व के कुकर्म को छिपाने का प्रयास किया,उन्होंने कहा की जनभावना से खिलवाड़ नहीं करे डीजीएमएस, श्री सिंह ने आगे कहा की 15/06/2017 से डीसी ट्रेन को अचानक एक जनविरोधी फैसला के तहत बंद कर दिया गया जिससे कोयलांचल के लाखो जनता पर असर पड़ा, आज विधायक ढुल्लू महतो डीसी ट्रेन परिचालन का श्रेय लेना चाह रहे तो कोयलांचल की जनता उनसे एक सवाल करना चाहती हैं की लगभग 7 साल डीसी ट्रेन बंद रही उसका जिम्मेवार कौन है, उसी वक्त क्यों नही उन्होंने अपनी सरकार के समक्ष आवाज उठाई. साथ ही डीसी ट्रेन परिचालन का श्रेय उन्होंने कोयलांचल के लाखो जनता के संघर्ष, डीसी ट्रेन परिचालन के लिए संघर्षरत आंदोलनकारियों को दिया, उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी लगातार डीसी ट्रेन बंदी को जनविरोधी फैसला मानते हुए लगातार रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर डीसी ट्रेन चालू करने की मांग करती रही हैं।मौके पर छोटू रवानी,नूर हसन, हलीम अंसारी, अनिता देवी, राजू तूरी, शंभू तूरी, लालबहादुर पासवान, संजय कुमार, गौतम राजवंशी, मनीष वर्णवाल, संतोष कुमार, रवि कुमार, मनोबला देवी, शंकर चौहान, बद्री भुइया समेत हजारों ग्रामीणों ने डीसी ट्रेन का स्वागत किया। पुनः कोयलांचल की जनता के अथक संघर्ष तथा आंदोलनकारियों सफलता रंग लाई।
Related posts
-
बड़कागांव में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे
बड़कागांव : बड़कागांव में जीसस मिशनरी सोसायटी आफ कर्णपुरा के तत्वाधान जे एम एस चर्च... -
बादम में मनु स्मृति दहन दिवस मनाई गई, लोगों ने मनुस्मृति का किया दहन
बड़कागांव : प्रखंड अंतर्गत बादम पंचायत के बाबूपारा अंबेडकर चौक में मनु स्मृति दहन दिवस... -
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई
बड़कागांव : बड़कागांव के विभिन्न बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का...