भारत जोडो न्याय यात्रा जनांदोलन से कांग्रेस लिखने जा रही दुसरा अध्याय : ज्योती सिंह 

बोकारो: भारत जोड़ो न्याय यात्रा जो मणिपुर असम बंगाल से होते हुए प्रथम सप्ताह में प्रवेश करने जा रही है जो 13 जिलों से होकर 8 सौ 4 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। सफल कार्यक्रम करने को लेकर बोकारो के बोकारो परिसदन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

बोकारो परिषदन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए  कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 10 वर्षों में हमारे लोकतंत्र और हमारे संविधान को गंभीर चोट पहुंचाई है। जन आंदोलन के रूप में कांग्रेस यह दूसरा अध्याय लिखने जा रही है। बेतहाशा बेरोजगारी ने हमारे युवाओं के सपनों और भविष्य को पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया है कमर तोड़ महंगाई समाज के मध्यम वर्गीय एवं निम्न वर्गीय लोगों के कमाई को नष्ट कर दिया है मुट्ठी भर अरबपति वह धन कुबेर वर्तमान व्यवस्था पर शासन करते हैं और दलित आदिवासी पिछड़े वर्ग अल्पसंख्यक और गरीबों के साथ भेदभाव  अत्याचार किया गया है किसानों के आय को दोगुना करने वाली सरकार किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है महिलाओं के खिलाफ अपराध अनियंत्रित है।अपराधियों का महिमामंडन किया गया है सभी स्वायत्त लोकतांत्रिक संस्थाओं का गला घोटकर उन्हें अधीन कर दिया गया है चुनी हुई सरकारों को अवैध रूप से उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष के खिलाफ ईडी सीबीआई का इस्तेमाल करना सामान्य बन गया है पूरे विपक्ष को निलंबित करके कानून बनाए जाते हैं चीन की घुसपैठ को क्लीन चिट देकर राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाला गया है जुमलो पर स्टंट इवेंट के शोरगुल के माध्यम से नागरिकों के सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक जीवन को नष्ट कर दिया गया है पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के अन्यायों की लंबी सूची ने भारत के लोगों को भारी कष्ट सहने पर मजबूर किया है। बेरोजगार लोगों की संख्या 3 गुना हो गई है बेरोजगार बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्ष में सबसे अधिक है तीन में से एक ग्रेजुएट नौकरी की तलाश में है लेकिन नहीं मिल रही है। महंगाई की मार से आम जनता परेशान है पेट्रोल डीजल एलपीजी सीएनजी आटा दाल चावल खाना पकाने का तेल दूध सब कुछ मांगा हो गया है आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाया गया है जो आम जनसाधारण के उपयोग की वस्तुएं हैं। मोदी सरकार के तीन काले कानून ने किसानों को 1 साल तक धरने पर बैठने को मजबूर किया 750 किसान शहीद हुए हैं भारत में हर घंटे काम से कम एक किसान आत्महत्या से मार रहा है 2013 के बाद से दलितों के खिलाफ अपराध में 40 पॉइंट 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है 2013 के बाद से आदिवासियों के खिलाफ अपराध में 48.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और मोदी सरकार जाति जनगणना से भाग रही है बेटी बचाओ बना दोषी बचाओ एनसीआरबी से पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अब सबसे अधिक है 2022 में हर घंटे 51 फिर दर्ज की गई बीजेपी बलात्कारी को रहा करती है बृजभूषण शरण सिंह कुलदीप सिंगर आदि आरोपियों और अपराधियों को बचाती है। आयोजित लॉकडाउन के कारण 4 करोड़ गरीब प्रवासियों को पैदल चलना पड़ा विनाशकारी डेल्टा लहर जिसने परिवारों को तोड़ दिया और शवों को गंगा में तैरते हुए छोड़ दिया हो का अनुमान है कि 47 लाख लोग मारे गए जो सरकारी आंकड़ों में 10 गुना अधिक है विश्व में तीन में से एक भारत में मर गया एमएसएमई और जीएसटी मेक इन इंडिया की विफलता अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी 2014 से रही है और 2022 में 13 परसेंट के सर्वाधिक निचले स्तर पर पहुंच गई है हम चीन से आयात किया गए भागों का उपयोग करके मोबाइल फोन असेंबल कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं मेक इन इंडिया जीएसटी नोटबंदी के बाद एमएसईबी पर ऊंची लागत का बोझ पड़ा है पीएम मोदी ने बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर एकाधिकार सौंप कर उसे बिजली के लिए उपभोक्ता से अधिक सुख लेने और सेवी की नजर में अपने स्टॉक की कीमतें बढ़ाने के लिए इस चुराए गए पैसे का उपयोग करके की अनुमति देकर अदानी को भारत की लूट में मदद की है जो कम से कम 32 हजार करोड रुपए का घोटाला है। पूर्व सेवा प्रमुख जनरल एम सम नरवानी ने खुलासा किया की अग्निपथ योजना को प्रधानमंत्री द्वारा सशस्त्र बलों पर थोपा गया था जिसने हमारी सुरक्षा को कमजोर कर दिया है सामान्य स्थिति के कई खोखले वादों के बावजूद कश्मीर में हमारे सैनिकों पर आतंकवादी हम लोग की संख्या बढ़ रही है मणिपुर की घटना आप सभी के समक्ष जिस पर प्रधानमंत्री ने अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की है मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी  राकेश सिंह एवं प्रदेश मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी बोकारो जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता, जवाहरलाल महथा, मनोज कुमार, अशोक मिश्रा, रियाज अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी सुशील कुमार झा, देवेंद्र चौबे, प्रमोद सिंह, आई डी पासवान, जितेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, आफताब आलम, सरोज चौधरी, नजीर अहमद, अमानत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts