अंकित राज ने अनुशंसा पत्र सांढ़ पंचायत वासियों को सौंपा
संजय सागर
बड़कागांव : मंगलवार को सांढ़ पंचायत के कई सार्वजनिक विकास कार्यों की स्वीकृति विधायक अंबा प्रसाद द्वारा प्रदान की गई. विधायक अंबा प्रसाद के भाई सह इंटक प्रदेश सचिव अंकित राज ने गांव पहुंचकर अनुशंसा पत्र ग्रामीणों को प्रदान किया. विधायक अंबा प्रसाद के विधायक निधि से सांढ़ पंचायत में स्थित श्मशान घाट के चार दिवारी लगभग 6 लाख की लागत से होगी. वही मुक्ति धाम में शमशान सेड भी बनवाया जाएगा, इसके अलावा सांढ़ में बालचंद महतो के घर से टेकलाल महतो के घर तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी पथ निर्माण कार्य भी होगा. ज्ञात्व्य हो कि बिगत दिनों अंकित राज के द्वारा पंचायत में कोर कमेटी का गठन किया गया था एवं विकास योजनाओं का चयन भी किया गया था जिसके बाद ग्रामीणों की सहमति के बाद सभी कार्यों की स्वीकृति विधायक अंबा प्रसाद द्वारा प्रदान की गई है, शीघ्र ही सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. मौके पर पूर्व मुखिया भीखन महतो, पंचायत अध्यक्ष गुरदयाल कुमार जिज्ञासु, कृत्यानंद महतो, टेकलाल कुमार, रूपेश कुमार, ऋषि कुमार, पंचायत मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश कुमार आदि लोग उपस्थित थे.