कांग्रेस के पंचायत कोर कमेटी के अध्यक्ष बने संजय महतो

संजय सागर

बड़कागांव : तलसवार पंचायत मैं रविवार को कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने किया. बैठक में कांग्रेस पार्टी की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया .एवं कोर कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्व समिति से मुखिया प्रतिनिधि संजय महतो को सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष चुना गया.
उक्त बैठक में बतौर मुख्य अतिथि इंटक प्रदेश सचिव सह विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर पंचायत में विकास योजनाओं का चयन किया गया.ग्रामीणों के द्वारा कई विकास योजनाओं का प्रस्ताव दिया गया था. करीब एक दर्जन योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई. एवं विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा अनुसंसित योजनाओं का अनुशंसा पत्र ग्रामीणों को सौंपा गया.तलसवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय महतो ने कहा कि विधायक अंबा प्रसाद द्वारा कई करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति पंचायत के विकास हेतु सौगात मिली है.उच्च स्तरीय पुल का निर्माण की स्वीकृति मिली है, तलसवार मुख्य पथ से ऊपरी तालाब तक सड़क निर्माण की स्वीकृति भी विधायक के पहल पर हुआ है. टिकरीटांड़ में आंगनबाड़ी केंद्र व सामुदायिक भवन का चारदिवारी हो रहा है तथा कई पुल पुलिया एवं पीसीसी निर्माण करवाया जा रहा है. इस दौरान कई योजनाओं का अनुशंसा पत्र सौंपा गया जिसमें ग्राम कोयलंग के परेवातरी में शमशान सेड निर्माण, कोयलंग धोबी टोला में पुलिया निर्माण, तलसवार मुख्य पथ के सामने झमन महतो के घर से सिकंदर साहू के घर तक पीसीसी एवं इट शॉलिंग निर्माण,कोयलंग के परेवातरी में मुख्य पथ से शमशान घाट तक इट सोलिंग एवं पीसीसी पथ निर्माण, ग्राम दीपदाहा में ज्ञानी तुरी के घर से आम पेड़ तक पीसीसी एवं इट सोलिंग निर्माण, ग्राम सोहादी में अखरा से मिनी लाल मांझी के घर तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी निर्माण, प्लांडू में अजीत महतो के घर से अस्पताल तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई.
मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, पंचायत अध्यक्ष संजय महतो, सचिव बिहारी महतो, उपाध्यक्ष संजय साव, मीडिया प्रभारी आंनद कुशवाहा, पंचायत कोर्डिनेटर सुरेंद्र दास, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुवीर राम, बिमल करमाली, उप मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र साव, फुनू साव, नरेश कुमार साव, प्रमोद कुमार उर्फ पिंटू, जितेंद्र कुमार महतो, सोहर साव, अमन कुमार महतो, शंकर साव, मुंशीलाल मांझी, गणेश महतो, महतो इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित थें.

Related posts