भुरकुंडा उत्सव मैरेज हॉल में कांग्रेस पार्टी की बैठक

भुरकुंडा: भुरकुंडा के उत्सव मैरेज हाॅल में कांग्रेस पार्टी की बैठक किया गया। बैठक में झामुमो, राजद, आप पार्टी के लोग भी शामिल हुए। यह बैठक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए रखी गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुकेश लाल सिंदूरिया एवं संचालन संतन सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केशव महतो कमलेश उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सी. पी. संतन एवं महेश्वर साहु उपस्थित रहे। बैठक से आह्वान किया गया कि इस लोकसभा चुनाव में जन विरोधी, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, छात्र- नौजवान विरोधी एवं कॉरपोरेट सांप्रदायिक फासीवादी भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए तमाम मेहनतकश मजदूर-किसान,छात्र नौजवानों, महिलाओं को एक जूट होकर इंडिया महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार जेपी भाई पटेल को लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए एक-एक मतदाता अपनी कीमती वोट देकर विजयी बनाने का अपील किया गया।

आरएसएस के इशारे पर चलने वाली भाजपा इस 10 सालों के अंदर में एक-एक करके सार्वजनिक संस्थाओं,उपक्रमों व उद्योगों को अपने चहेते मित्रों अडानी -अंबानी के हाथों कौड़ियों के भाव में बेच डाले गए। गरीबों- वंचितों, बेरोजगारों की हालात और भी बद से बदतर स्थिति में पहुंचा दिया है। गरीबों की बात करने वाली भाजपा, घड़ियाली आंसू बहाने वाले मोदी की सरकार सिर्फ बाहर से मुखौटा लिए हुए है। इसके झांसे में आने से मतदाताओं को सावधान रहना चाहिए। समाज के सभी तबके के लोग त्राहिमाम जिंदगी जी रहे हैं। वहीं बैठक में 17 तरीख को रोड मार्च निकलें की बात कही गई जो जवाहर नगर से मतकामा चौक और फिर मतकामा चौक से भुरकुंडा बाजार होते हुए भुरकुंडा थाना मैदान तक रोड मार्च निकाला जायेगा। बैठक में जगातर सिंह, संतन सिंह, भुवनेश्वर साव ,अशोक कुमार साव,सलुउदीन मंसूरी ,अलाउद्दीन मंसूरी, आजाद अंसारी, मुकेश लाल सिनदुरिआ, बाबुल अनसारी, धर्मेन्द्र राय, एहसान खान,सरफज आलम, एजाज अहमद,भरत प्रसाद केशरी, विजय केशरी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts