प्रभु राम हम सबके हैं हम भी प्रत्येक दिन श्री राम जी की पूजा अर्चना करते हैं – कांग्रेस नेता रणविजय सिंह
धनबाद: धनबाद विधानसभा अंतर्गत धैया ठाकुर कुल्ही में आयोजित जनसंपर्क पदयात्रा एवं विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुए। श्री सिंह का जोरदार स्वागत किया गया एवं श्री सिंह ने ठाकुर कुल्ही मोड़ से पदयात्रा करते हुए ठाकुर कुल्ही झंडा चौक कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां श्री सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपको पता है भाजपा के उम्मीदवार के ऊपर 50 से अधिक आपराधिक मामला दर्ज है अगर वह सांसद बन गए तो जैसा बाघमारा का हाल हुआ है वैसा हाल धनबाद लोकसभा का होगा।श्री सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके लिए शिक्षित और साफ सुथरी उम्मीदवार धनबाद को दी है फैसला आपको करना है कि आप किसके साथ है. सोच समझ कर अच्छे प्रत्याशी को वोट करें.