मेदिनीनगर: पलामू झारखंड विधानसभा में बरही के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। शुक्रवार की अहले 4 बजे उमाशंकर अकेला ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ब्यासजी गोंड व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव ने संयुक्त रूप से टिकट दिया। उमाशंकर अकेला ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड कांग्रेस के नीति नियंतक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। पैसा नहीं देने के कारण उन्हें टिकट से वंचित कर दिया गया। कहा कि वे जेपी आंदोलन के सिपाही हैं। समाजवादी होने के कारण भ्रष्टाचार से कोसों दूर रहा। यही कारण है कि झारखंड कांग्रेस द्वारा मांगी गई दो करोड रुपए नहीं दे सके व उन्हें टिकट से वंचित कर दिया गया। उमाशंकर अकेला ने कहा कि कांग्रेस में ईमानदार नेताओं की कोई तरजीह नहीं दी जा रही है। ऐसे व्यक्तियों को टिकट दिया गया जो कभी कांग्रेसी नहीं रहा। कहा कि समाजवादी होने के नाते अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव जैसे ईमानदार व्यक्तित्व के साथ काम करेंगे। कहा कि हर हाल में चुनाव जीतकर कांग्रेस को जवाब देंगे। कहा कि क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक काम करने के कारण जनता का उन्हें अपार समर्थन है। मौके पर सपा के प्रदेश प्रभारी ब्यासजी गोंड ने कहा कि पूरे झारखंड में समाजवादी पार्टी का बोलबाला होने वाला है। स्वच्छ प्रत्याशियों को पार्टी टिकट दे रही है। हर हाल में सभा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेंगे। मौके पर समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव ने कहा कि झारखंड में इस बार सरकार बनाने में समाजवादी पार्टी की भूमिका अहम होगी। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो झारखंड में ईमानदार सरकार की चाहत रखते हैं। कहा कि सपा झारखंड में गरीबों, पिछड़ों व जरूरतमंदों के विकास के लिए कृत संकल्पित है।