जमशेदपुर : कदमा क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 से ब्लॉक नंबर 5 तक धड़ल्ले से सरकारी जमीन पर बिल्डिंगों का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तहत कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 वाशिंग सेंटर के पास बिल्डर रोहित अग्रवाल द्वारा सरकारी जमीन पर दिन दहाड़े बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। इसी तरह ब्लॉक नंबर 3, 4 और 5 में भी बिल्डिंग का निर्माण बदस्तूर जारी है। ऐसा नहीं है कि इसकी खबर विभाग को नहीं है। बावजूद इसके विभाग मौन साधे हुए हैं। जबकि जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सख्त लहजे में कहा है कि सरकारी और टाटा स्टील लीज जमीन से हर हाल में अतिक्रमण को हटाया जाय। फिर भी अवैध निर्माण में कोई कमी नहीं आई है। अब आगे देखना है कि कब तक विभाग का डंडा इन अतिक्रमणकारियों पर चलता है।